Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 25, 2024

छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। क्लब-60 के शिक्षासेतु मिशन ने रविवार को डालम पुर मंदिर में छात्राओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया।
शिक्षासेतु के संयोजक हरि विश्नोई ने बताया कि इस शिविर में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के पी सिंह ने खतरों से बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता की 27 व सामान्य ज्ञान तथा गणित की 5 विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए गए। अन्त में छात्राओं को सशक्त बनने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.रामवीर सिंह थे।अध्यक्षता ओम प्रकाश शर्मा ने की।मा.तेजवीर सिंह,वेद प्रकाश उपाध्याय व बालकिशन आदि उपस्थित रहे।अगला शिविर जल्द ही शास्त्री नगर के टैगोर पार्क में लगाया जाएगा।

    सुरक्षा-सूत्र 
हर पल सतर्क रहें।बेड टच न सहें।शोर मचाएं। 112 पर पुलिस,1090 पर महिला,1098 पर चाइल्ड व रेल सफर में 182 हेल्प लाइन पर फोन करें। छिपकली, काकरोच, केंचुए, चूहे, चोर व भूत आदि किसी से न डरें। डांस से पहले जूडो,कराटे व बाक्सिंग सीखें।अंधा विश्वास न करें।दरिंदे के हाथ की सब से छोटी उंगली उल्टी मोड़े जब तक वह टूट न जाए। उसके नाजुक अंगों पर लात मारें। एकजुट हों व आत्म विश्वास बढाएं ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here