Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 13, 2024

विकास भवन सभागार में हुआ सिविल सेवा के अधिकारियों के साथ लीडरशीप डेवलेपमेंट प्रोग्राम ऑन पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेस कार्यक्रम का आयोजन

नित्य संदेश, मेरठ। विकास भवन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की अध्यक्षता में एफआईपीआईसी/आईओआरए के देश तंजानिया, श्रीलंका, मेडागास्कर, मालदीव, केन्या, मोजाम्बिक, साउथ अफ्रीका आदि देशो से आये सिविल सेवा के अधिकारियो के साथ लीडरशीप डेवलेपमेंट प्रोग्राम ऑन पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी विपिन ताडा द्वारा आगंतुक सिविल सेवा अधिकारी डेलीगेशन का मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया, साथ ही थाना स्तर से प्रदेश स्तर पर पुलिस की विभागीय व्यवस्था से अवगत कराते हुये पुलिस की विभिन्न यूनिट एसटीएफ, डायल 112, आरएएफ, एंटी करप्शन, त्रिनेत्र ऐप, साईबर क्राइम थाना, महिला थाना, रेस्पॉन्स सिस्टम आदि की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होने आये हुये सभी आगंतुक अधिकारियो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

 मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली और व्यवस्थाओ से अवगत कराया गया। उन्होने जिलाधिकारी एवं उसके कार्य के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी के कार्यों, नियामक कार्य (लाईसेंसिंग, एक्साईज, आर्म्स एक्ट, क्रय केन्द्र, ट्रांसपोर्ट, राजस्व संग्रह, खनन व खाद्य सुरक्षा) आपदा प्रबंधन, निर्वाचन आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होने आईजीआरएस में आने वाली शिकायतो एवं शिकायतो के निस्तारण के पश्चात् अधिकारी द्वारा लिये जाने वाले फीडबैक के बारे में बताया। उन्होने आगंतुक अधिकारियो को पंचायती राज विभाग तथा उसकी कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया। 

 बैठक में आगंतुक सिविल सेवा के अधिकारियो द्वारा जनपद के वरिष्ठ अधिकारियो से प्रशासनिक सेवा के संबंध में प्रश्न पूछे गये जिसका संबंधित अधिकारी द्वारा विस्तारपूर्वक उत्तर दिया गया। बैठक उपरांत आगंतुक सिविल सेवा अधिकारियो द्वारा ग्राम कैली ब्लॉक खरखौदा का भ्रमण किया गया।

 इस अवसर पर एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here