Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 13, 2024

"संदेशें आते हैं" देशभक्ति प्रोग्राम में मचेगा धमाल

नित्य संदेश, मेरठ। सनी एंटरटेनमेंट ग्रुप के द्वारा रेट्रो लांच रेस्टोरेंट बेगमबाग में सितम्बर में होने वाले संदेशे आते है एक अदभुत देशभक्ति प्रोग्राम के लिये प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। 

सनी एंटरटेनमेंट ग्रुप के डायरेक्टर राजीव कुमार उर्फ जूनियर सनी देओल ने बताया, हर साल की तरह इस बार भी होटल कन्वे शोपपरिक्स मॉल मेरठ में देशभक्ति प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा, जिसमे टीवी कलाकार को चीफ गेस्ट में बुलाया जायेगा। इस प्रोग्राम में विभिन्न स्कूल के बच्चे ग्रुप व सोलो परफॉरमेंस प्रस्तुत करेंगे व सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग परफॉरमेंस भी होंगी, प्रोग्राम में कोरियोग्राफर, बिजनेसमैन, पुलिस प्रशासन, विभिन्न संस्थाओं के मेम्बरों को भी सम्मानित किया जायेगा। प्रेस कांफ्रेंस में एसके दीक्षित (एडवोकेट), अलका चौधरी (समाजसेविका), विनय सहगल (सिंगर), मेघा कश्यप (कोरियोग्राफर), अनुराग गुप्ता कृत्ति गुप्ता. दिशा, मिनाक्षी आदि मौजूद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here