नित्य संदेश, मेरठ। श०मं०पा० राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एन०सी०सी० अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सत्र 2024 के ‘सी’ प्रमाणपत्र उत्तीर्ण कैडेट्स को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ से सीनियर जीसीआई संध्या सिंह और पी आई अनुज कुमार भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने फ़ीता काटकर किया। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया । कैडेट्स ने प्राचार्य, एनसीसी अधिकारी लैफ़्टिनेंट लता कुमार, जीसीआई संध्या सिंह तथा सीनियर कैडेट्स का रोली और फूलों से स्वागत किया। एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय प्राचार्य को एक पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेंट डा. लता कुमार व जीसीआई संध्या सिंह को भी एक पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात जूनियर कैडेट्स रेखा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । इसके साथ ही सत्र 2023-24 में एनसीसी इकाई द्वारा आयोजित भाषण, रंगोली, पोस्टर, निबंध आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
आज एनसीसी इकाई के जूनियर कैडेट्स द्वारा सीनियर कैडेट्स को ‘विदाई समारोह’ का भी आयोजन किया गया। कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा एनसीसी इकाई द्वारा कॉरपोरल मीनू को मिस फेयरवेल एनसीसी चुना गया। विजेता कैडेट को प्राचार्य ने ताज पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन कैडेट नेहा द्वारा किया गया। एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेंट (डा.) लता कुमार ने सम्मानित कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं तथा ऐसे कार्यक्रम में उनके द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें सभी क्षेत्रों में अपने सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा भी की। आयोजन मंडल में अंडर ऑफिसर पूजा, सीनियर कैडेट रेखा, नेहा, फरहा , अंशु, निशु, दीपा पाल, रिया रजनीवाल, निकिता, अरुणा, रानी आदि ने विशेष योगदान दिया। एनसीसी अधिकारी लता कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
No comments:
Post a Comment