नित्य
संदेश, ब्यूरो
मेरठ।
शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता
दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों और
शिक्षकों ने मिलकर 15 अगस्त को बड़े
उत्साह और जोश के साथ मनाया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अंजू सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही
कार्यक्रम का आरंभ हुआ। इसके बाद लता मंगेशकर कल्चरल क्लब द्वारा सांस्कृतिक
कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने
बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की छात्राओं ने वंदे मातरम का सस्वर
गायन किया, तत्पश्चात प्रियांशी एवं सृष्टि के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत एक नृत्य
की प्रस्तुति की गई। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा देश
भक्ति गीत जन्मभूमि मातृभूमि पितृभूमि
वंदना का गायन किया गया। अंत में प्राचार्य द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए देश
की स्वतंत्रता को बनाए रखने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में कल्चरल क्लब प्रभारी प्रोफेसर लता कुमार, कोषाध्यक्ष प्रोफेसर मंजू रानी, समन्वयक डॉ. राधा रानी,
संयोजक डॉक्टर शालिनी वर्मा सहित समिति के सदस्यों डॉ. अनीता
गोस्वामी, डॉक्टर डेजी, डॉ. नेहा, डॉ. भावना का विशेष
योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment