रिकार्ड राजस्व वसूली पर विद्युत सखियाँ हुई सम्मानित
नित्य संदेश, ब्यूरो
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि.
ऊर्जा भवन के परिसर में
स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज
फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् सभी अधिकारियों/ अधिकारिकों एवं गणमान्य
व्यक्तियों की उपस्थिती में राष्ट्रीयगान हुआ।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी विद्युत उपभोक्तओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित
अधिकारी / कर्मचारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
दीं। इस अवसर पर रस्साकसी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। आयोजन में बच्चों की
दौड मुख्य आकर्षण रही। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए
स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं उनके सुखमय एवं समृद्ध जीवन की कामना की, उन्होनें कहा कि देश को असंख्य स्वतंत्रता सैनानी के बलिदान और संघर्ष के
बाद आजादी मिली है। स्वतंत्रता दिवस पर हमें सभी देश भक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित
करते हैं, जिन्होनें आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता को
बनाये रखने के लिए तथा सीमाओं की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि
देश की प्रगति में ऊर्जा क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। हमें डिस्कॉम की प्रगति
एवं विकास के लिए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वाहन सत्य-निष्ठा के साथ
करना चाहिए और डिस्कॉम को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी
अपनी स्किल, ज्ञान एवं अनुभव के
द्वारा टीम भावना के साथ अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वाहन करे। उन्होनें
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परस्पर सहयोग से कार्य करने पर बल दिया, जिससे सभी सम्मानित उपभोगताओं को और बेहतर सुविधाएं
दी जा सकें।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि हमें किसी न किसी रूप में राष्ट्र निर्माण
में योगदान देना होगा, स्वदेशी को अपनाकर, देश के विकास को गति प्रदान करनी होगी। उन्होनें सभी से आह्वान किया कि
स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें। देश की प्रगति के लिए अनुशासन की
शक्ति को पहचानें और अनुशासन को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं। प्रकृति भी बिना
अनुशासन के नही चल सकती है। हमें भी प्रकृति से सीख लेकर, अपने जीवन में अनुशासन अपनाना चाहिए। प्रबन्ध निदेशक
ने कहा कि हमें अपने कर्तव्य एवं दायित्वों में भी अनुशासन का पालन करना चाहिए।
विद्युत सखियों द्वारा रिकार्ड राजस्व वसूली प्राप्त करने पर प्रबन्ध निदेशक
द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबन्ध निदेशक ने इस अवसर पर
डिस्काम के अन्तर्गत सर्वाधिक राजस्व वसूली हेतु मेरठ की विद्युत सखी संगीता
निवासी ब्लाक रजपुरा जनपद मेरठ, रजनी निवासी ब्लाक
बागपत, जनपद रामपुर की फिरदौस उस्मानी एवं अन्नो देवी तथा
बुलन्दशहर की विद्युत सखी क्षमा आदि को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रबन्ध
निदेशक ने कहा कि पश्चिमाचल में विद्युत सखियों ने रिकार्ड राजस्व वसूली कर एक अलग
पहचान बनायी है।
No comments:
Post a Comment