नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सैफी संघर्ष समिति पंजी. के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी की जानिब से डॉ. नवाब सैफी (अतराडा) की अगुवाई में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मोहम्मद समद रंगरेज. शहजाद सैफी. राशिद सैफी. साजिद सैफी. फुरकान सैफी. डॉ विष्णु शर्मा. डॉ राजन शर्मा. मोहम्मद आमिर. लाइबा खातून. शीबा सैफी आदि ने रक्तदान किया!
No comments:
Post a Comment