Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 18, 2024

लघु नाटिका से सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने का संदेश दिया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। क्लब-60 के शिक्षा सेतु ने रविवार को टैगोर पार्क में संस्कारशाला के 55 बच्चों को पुरस्कृत किया। 
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि अभावग्रस्त बच्चों को फीस, ड्रेस व बुक्स देकर उन्हे संस्कारित भी किया जाता है, ताकि वे आदर्श नागरिक बने। सिमरन के निर्देशन में स्ट्रीट गुरूकुल के बच्चों ने लघु नाटिका से सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने का संदेश दिया।पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने सदवाक्यों में रंग भरे, साथ ही सदाचार अपनाने व पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधने की शपथ ली। सभी 55 विजेताओं को नगद राशि व उपहार दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल कौशिक व डा.शुचि कौशिक रहे, अध्यक्षता पूनम सक्सेना ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया। इस अवसर पर संदीप खन्ना, बीबी शर्मा, 
राजुल गोयल, नवीन चन्द्र अग्रवाल, अरूण वर्मा व स्तुति आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here