नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ।।थाना लोहियानगर पुलिस ने मुठभेड में 02 शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिए, जिनके कब्जे से लूटा हुआ कुण्डल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया।
गौरतलब है कि 18 अगस्त की शाम को अनीता त्यागी पत्नी रामभूल त्यागी निवासी बिजौली खरखौदा टैम्पो से जा रही थी। दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा मंडी के पास कुंडल छीन लिए गए थे। इस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 381/24 धारा 112 बीएनएस थाना लोहियानगर पर पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी।
सोमवार की रात्री 22.50 बजे मुखबिर खास की सूचना के आधार पर चिंदौडी पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे से एक बदमाश शुभान पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया है। बदमाशो के कब्जे से लूटा हुआ कुण्डल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।
अमरोहा से चोरी की बाइक
अभियुक्तो से बरामद पल्सर मोटरसाईकिल जनपद अमरोहा के थाना नौगांव सादात क्षेत्र से चोरी की है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः
1-वासिद पुत्र मो आबिद निवासी छोटी मस्जिद लोहियानगर (गिरफ्तार)
2-सुभान पुत्र सलाउद्दीन निवासी अहमदनगर थाना लिसाड़ीगेट (घायल गिरफ्तार)
बरामदगी का विवरणः
1- 02 तमंचा 315 बोर
2- 02 जिंदा 02 खोखा कारतूस
3 -छीना हुआ कुंडल पीली धातु
4- एक पल्सर मोटरसाइकिल न0- DL5SCR 6779
No comments:
Post a Comment