आजाद चौधरी को जनपद हापुड़ युवा विंग का किया जिलाध्यक्ष मनोनीत
नित्य संदेश, एजेंसी
हापुड़। किसान सेना (अराजनैतिक) जनपद हापुड़ में काफी दिनों से पदाधिकारियों को लेकर चली आ रही जद्दोजहद पर सोमवार को विराम लग गया। किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रभारी मौ. समी ने आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिससे किसान सेना के पूरे खेमे में हर्ष की लहर दौड़ गई।
किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार के निर्देश पर राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मौ. समी ने सामूहिक रूप से जय जवान, जय किसान के नारे के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हापुड निवासी आबिद हुसैन को जनपद हापुड़ का जिलाध्यक्ष घोषित किया। साथ ही जनपद हापुड़ के गाँव हरसिंहपुर निवासी आजाद चौधरी को जनपद हापुड़ युवा विंग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। चौधरी अवनीत पंवार के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रभारी मौ समी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों पर विश्वास जताते हुए कहा कि वह आशा करते हैं कि जनपद हापुड़ के दोनों जिलाध्यक्ष पूरी निष्ठा और लगन से अपने-अपने पदों का पूरी ज़िम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही हापुड़ जिले में किसान सेना को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। किसान सेना अराजनैतिक का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि जय जवान, जय किसान, के किसान सेना के नारे को बुलंद किया जाए। इसके साथ-साथ हमारे संगठन के लोग गरीब, लाचार, मजलूम, किसान और मजदूरों को न्याय दिलाने का कार्य करें।
जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन व युवा विंग के जिलाध्यक्ष आजाद चौधरी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंवार व संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी मौ.शमी को विश्वास दिलाया कि वह और उनकी टीम पूरी निष्ठा और लगन से संगठन के लिए पूरे समर्पित भाव से कार्य करेंगी। कभी भी किसी शिकायत का मौका नहीं देंगे। इसके साथ-साथ किसान सेना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर हापुड़ जनपद में संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। इसके बाद दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जय जवान, जय किसान, जय किसान सेना, किसान एकता जिंदाबाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार जिंदाबाद व राष्ट्रीय प्रभारी मौ. शमी के पूरी गर्मजोशी के साथ नारे लगाए।।
No comments:
Post a Comment