Breaking

Your Ads Here

Monday, August 19, 2024

लेटकर खा रहा रसगुल्ला युवक के गले में फंसा, कुछ देर में मौत

नित्य संदेश, एजेंसी
जमशेदपुर। एक लड़का अपने घर में बिस्तर लेटा था, वो अपने पिता द्वारा बाजार से लाई गई रसगुल्ला मिठाई खाने लगा, मिठाई अचानक लड़के के गले में फंस गई, जिससे वो छटपटाने लगा और कुछ ही देर बाद उसकी मौत गयी।

यह घटना झारखंड में पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह की है, जहां पर पाटमहुलिया गांव में 17 वर्षीय अमित सिंह घर में बिस्तर पर लेटे-लेटे मोबाइल देखते हुए रसगुल्ला खा रहा था। वो रसगुल्ला उसके पिता काम-धंधे से तीन महीने बाद घर लौटे थे, तब लेकर आये थे। उन्होंने ही खुशी-खुशी रसगुल्ला मिठाई बेटे को खाने के लिए दी थी। वह बिस्तर पर लेटे-लेटे मोबाइल गेम खेलते हुए रसगुल्ला खा रहा था, तभी रसगुल्ला उसके गले में अटक गया। उसे तड़पता देखा पिता ने अमित के गले के अंदर अंगुली डालकर रसगुल्ला निकालने का प्रयास किया, लेकिन वो अंदर फंसा था। अमित की हालत बिगड़ते चली गई। गांववालों की मदद से उसे कुछ दूरी पर मौजूद निरामय नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here