रवि
गौतम
नित्य
संदेश, परीक्षितगढ़। रालोद के वरिष्ठ नेता
नरेंद्र सिंह खजूरी को भाजपा-रालोद गठबंधन सरकार ने एससी-एसटी आयोग का सदस्य बनाया है। उनके सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए मिठाई बाटकर खुशी जाहिर की है।
बतादे
कि नरेंद्र खजूरी करीब 45 वर्षों से रालोद पार्टी में काम कर रहे है, उनकी मेहनत और ईमानदारी को देखते
हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनको सम्मान देते हुए आयोग में राज्य दर्जा प्राप्त
मंत्री बनाकर पूरे रालोद व दलित समाज का सम्मान किया है। वे
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एससी-एसटी में पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहे है, मौजूदा
समय में रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने पार्टी सिंबल पर 2007 में सिवालखास से
विधानसभा का चुनाव लड़ा था। पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह, पूर्व
केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह को अपना आदर्श मानते हुए पार्टी में लगन से मेहनत से काम
किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयत चौधरी ने उत्तर प्रदेश में आयोग
के सदस्य के लिए नरेंद्र खजूरी को सम्मान देने का काम किया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मतलूब गौड, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शोयब
गयास, जिला उपाध्यक्ष अक्षय चौधरी,
रालोद युवा नेता ओसामा खजूरी, परवेज अली, सगीता दोहरे, आमिर किठोर,
विजेंद्र भाटी, दीपांशु गौतम, प्रदीप
निगम आदि ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का आभार
व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment