Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 21, 2024

अभिविन्यास कार्यक्रम में दी महाविद्यालय के प्राधिकारियों तथा विभिन्न समितियों की जानकारी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय विद्यार्थी अभिविन्यास कार्यक्रम के दूसरे दिन महाविद्यालय के अकादमिक समन्वयक डॉ. प्रेमचन्द्र द्वारा महाविद्यालय के प्राधिकारियों निदेशक व भूतपूर्व न्यायमूर्ति, प्रयागराज उच्च न्यायालय राजेश चन्द्र तथा संकाय अध्यक्ष प्रो.डॉ. वैभव गोयल भारतीय तथा सुभारती विधि महाविद्यालय के विषय में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गयी।

उन्होंने महाविद्यालय में नये विद्यार्थियों को आने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न समितियों तथा उनके पदाधिकारियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय की परीक्षा, आन्तरिक शिकायत प्रकोष्ठ, शोध समिति, एवं सेमिनार समिति की समन्वयक प्रो.(डॉ.) रीना बिश्नोई, लॉ क्लब, खेलकूद समिति, छात्र कल्याण समिति, पुस्तकालय समिति, तथा निःशुल्क विधिक सहायता समिति की समन्वयक डॉ. सारिका त्यागी, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, मूटकोर्ट समिति आफरीन अल्मास, शोध समिति, कैरियर काउंसलिंग सेल, जातिगत भेदभाव उन्मूलन समिति, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर पीठ, छात्र शिकायत उन्मूलन समिति, पर्यावरण समिति, स्वच्छता समिति, उद्यमिता सेल, प्लेसमेंट सेल, प्रॉक्टर, छात्रवृत्ति समिति, एन्टी रैगिंग समिति, लिटरेरी क्लब, एलुमनाई एसोसिएशन आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा एक क्विज का भी आयोजन किया गया, जिसमें नव प्रेषित विद्यार्थियों से, सांस्कृतिक, खेल जगत, मनोरंजन, इतिहास, सेना, न्यायालय आदि विभिन्न विषयां पर आधारित प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। विन्यास कार्यक्रम के तीसरे चरण में विधिक दिग्गजों के विषय में विद्यार्थियों को बताया गया। इस कड़ी में शिक्षक अजय राज सिंह द्वारा विद्यार्थियों को जस्टिस हंस राज खन्ना के विषय में तथा उन्हें द्वारा प्रसिद्ध वाद केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य जो कि संविधान के मूलभूत ढांचे का सिद्धान्त वाद के नाम से भी जाना जाता है, के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे एना सिसोदिया, सोनल जैन, अरशद आलम, आषुतोश देशवाल एवं हर्शित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here