Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 13, 2024

124 गांव में 222 डेली गेट के पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न



नित्य संदेश ब्यूरो

रोहटा। सहकारी गन्ना विकास समिति मलियाना में चल रही डेली गेट के पदों की चुनाव प्रक्रिया के नामांकन वापसी के बाद समिति के 124 गांव में 222 डेली गेट के पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गया। यह प्रदेश में पहले समिति होगी, जिसमें किसी भी विरोध के सभी डेलीगेट निर्विरोध चुन लिए गए है।

सहायक चुनाव निर्वाचन अधिकारी वैभव देशवाल ने बताया, मलियाना सहकारी गन्ना विकास समिति के अंतर्गत 124 गांव में डेलीगेट के 235 फार्म भरे गए थे। जिनमें 222 डेली गेट का चुनाव होना था, जिसमें नामांकन के दिन ही 163 पदों पर एक एक नामांकन फॉर्म जमा होने के चलते निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो गया था। उसके बाद 27 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जांच में 41 फॉर्म अभिलेखों में कमी के चलते निरस्त हुए थे। उसके बाद 30 सितंबर को प्रत्याशियों का नाम वापसी का दिन सुनिश्चित किया गया था। जिसके चलते दस गांवों थिरोट, रामपुर मोती, रामपुर पावटी, खोजापुर, पचपेड़ा, सिखेड़ा, डालमपुर, ज्ञानपुर, बक्सर आदि में दो से अधिक फार्म जमा होने के कारण चुनाव होने की संभावना थी, लेकिन सोमवार को नाम वापसी के दिन उपरोक्त सभी गांवों के दो से अधिक उम्मीदवारों ने आपसी समझौता कर अपने अपने फार्म वापस ले लिए। जिसके चलते मलियाना समिति के 222 डेली गेट के पदों पर एक एक फार्म रहने के चलते सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए, जबकि तीन अक्टूबर को चुनाव होना था, लेकिन अब मलियाना समिति में डेलीगेट के पद के लिए कोई भी चुनाव नहीं होगा।

अब 16 अक्टूबर को डायरेक्टर के दस पदों के लिए नामांकन कर डेलीगेट वोट डालकर चुनाव होगा। उसके बाद इन दस डायरेक्टर में से चेयरमैन के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को किया जाएगा।

मलियाना गन्ना समिति में किसी भी विरोध के चलते बड़ी ही शांति से डेलीगेट के सभी 222 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से प्रदेश में एक नई पहल की है। शायद ही प्रदेश की किसी भी समिति में मलियाना की तर्ज पर सभी डेलीगेट निर्विरोध चुने गए हो। इस मौके पर लक्ष्मीचंद सैनी, सुरेंद्र पाल, नवीन सांगवान, देवेंद्र शर्मा, सोबिंद्र गिरी, जीतपाल सिरोही, संसार सिंह पूनिया, राजपाल दरोगा आदि थे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here