नित्य संदेश, ब्यूरो
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार
प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा की माता जी के निधन का समाचार
सुनकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संजय जोशी
विनीत शारदा के निवास 12/6 नई सड़क शास्त्री नगर पर पहुंचें और स्वर्गीय माताजी संतोष रानी गोयल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री संजय जोशी ने कहा, विनीत शारदा की माता जी दान पुण्य एवं गरीबों की सेवा करने
वाली थी, उनके जाने से परिवार के साथ-साथ उनके
चाहने वालों को भी बहुत बड़ी क्षति हुई है। मैं
विश्वास करता हूं कि विनीत शारदा जैसे अपनी माताजी के दिखाएं मार्ग पर चलते रहे
हैं, आगे भी इसी प्रकार चलते रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता अलोक सिसोदिया,
मीडिया प्रभारी मेघना
मित्तल, कुशन गोयल आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment