नित्य
संदेश, ब्यूरो
मेरठ।
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान एवं
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के क्रम में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों
के अनुसार, मंगलवार को मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित एनजेबी
हॉस्टल में संकाय सदस्यों एवं छात्रों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें संकाय सदस्य एवं छात्रों ने श्रमदान किया।
कार्यक्रम में अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.
ज्ञानेश्वर टॉक ने सभी को श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया एवं मेडिसिन विभाग के
आचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने छात्रों को स्वच्छता रखने हेतु
ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के
संकाय सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे। संचालन हेतु प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने डॉ. ज्ञानेश्वर टॉक एवं डॉ. अरविंद कुमार को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment