नित्य संदेश, ब्यूरो
मेरठ। बांग्लादेश में हिंदुओं और व्यापारियों पर हो रहे अत्याचार
के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ ने मेरठ बंद आह्वान किया है। मेरठ व्यापार मंडल ने उत्पीड़न
के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ के द्वारा 16 अगस्त को किएगए मेरठ बंद के आह्वान का समर्थन किया है।
इस संबंध में मंगलवार
को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। संघ के पदाधिकारियों जीतू नागपाल (जिला
अध्यक्ष), शैंकी वर्मा (जिला प्रमुख), जगमोहन शाकाल (जिला महामंत्री) ने कहा, हम आश्वस्त करते हैं कि मेरठ व्यापार मंडल समस्त मेरठ बंद
कराने में सहयोग करेगा और हम सभी पदाधिकारी जनपद के व्यापारी भाइयों से अनुरोध
करेंगे कि 16 अगस्त को दोपहर 1:00 तक अपने प्रतिष्ठान बंद करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापारियों की आवाज बुलंद करने का
काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment