Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 13, 2024

सहारनपुर में मैगी पॉइंट बना देह व्यापार का अड्डा

गौरव सक्सेना
नित्य संदेश, सहारनपुर। महानगर में देह व्यापार आम हो गया है, इस व्यापार में कई अधिक उम्र की महिलाये पैसे कमाने की चाह में अनेको युवाओं को अपने जाल में फसाकर उनके भविष्य को बर्बाद कर रही है। 
पूरा मामला सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र कामधेनु में बने एक मैगी पॉइंट का है, जहाँ पर कम उम्र की युवतियों को बाहर से लाकर देह व्यापार के घिनौने धंधे में घसीटा जा रहा है। मैगी पॉइंट में कार्यरत एक महिला दिन -प्रतिदिन कम उम्र की युवतियों को भी पैसे कमाने का लालच देकर इस खेल में धकलने का काम जनकपुरी पुलिस प्रशासन से बे-खौफ होकर कर रही है। मैगी पॉइंट की आड़ में सुचारु है ये देह - व्यापार। इस खेल में कई नामचीन चेहरे भी शामिल है जिनके दामन राजनैतिक संगठनों तक जुड़े हुए है। इस खेल में उक्त महिला संग एक दलाल किस्म का व्यक्ति शामिल है जो इसका मालिक है। ये दलाल समाज के लिए एक बदनुमा दाग़ है  दलाल इसी तरह से दलाली करके अपना ग्रह खर्च चलाता है थाना जनकपुरी पुलिस की आँखो में धूल - झोक कर सरेआम चल रहा है ये कारोबार दलाल का आपराधिक इतिहास पहले भी रह चूका है यह कई बार सेक्स रैकेट के मामले में कई थानो के अनगिनत चक्कर भी लगा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here