नित्य
संदेश, ब्यूरो
मेरठ। एक कॉलर अज्ञात ने चाइल्ड हेल्पलाइन लखनऊ 1098 पर फोन करके सूचना
दी कि देवपुरी
थाना रेलवे रोड के एक मकान में तीन बालिकाओं को बंधक बनाकर रखा हुआ है।
सूचना प्राप्त होने पर चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बाल कल्याण समिति को पत्र
द्वारा सूचित किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार, थाना
एएचटीयू से हेड कांस्टेबल देवपाल सिंह, महिला कांस्टेबल मंजू सैनी, शीतल, स्थानीय रेलवे
रोड पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनमोहन सिंह, काउंसलर मुकुल सिंह व सुपरवाइजर रेविका कश्यप टीम
द्वारा एक रेस्क्यू किया गया। जिसमें नीतू अरोड़ा पत्नी राजेश अरोड़ा के
घर से तीन बालिकाओं को बंधन मुक्त कराया गया और अग्रिम कार्रवाई हेतु बाल कल्याण
समिति मेरठ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अग्रिम कार्रवाई
हेतु बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर में आश्रय प्रदान कराया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन महिला कल्याण विभाग द्वारा तीन
बालिकाओं को बंधन मुक्त कराया गया।
No comments:
Post a Comment