Breaking

Your Ads Here

Monday, August 12, 2024

3 दिन से लापता महिला का नहीं लगा सुराग, थाने में कराई गुमशुदा की दर्ज


साजिद कुरेशी
सरधना (मेरठ)। थाना क्षेत्र के पिठलोकर गांव से लापता महिला का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका है। जिसको काफी तलाश करने के बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया तथा तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लापता महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली है तथा तलाश शुरू करदी है। 

थाने पर तहरीर देते हुए गांव पिठलोकर निवासी जुल्फिकार पुत्र दीन मोहम्मद ने बताया कि उसकी 45 वर्षीय बुआ नसीमा जो मानसिक रूप से बीमार है, बीती 10 अगस्त को दोपहर लगभग 2:00 बजे बिन बताए घर से निकलकर कहीं चली गई। जो शाम तक भी वापस नहीं लौटी, जिसकी पूरे गांव में तलाश की गई, लेकिन कहीं नहीं मिली। जुल्ककर ने बताया कि उसको जंगल तथा आसपास के गांव में भी तलाश किया गया लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लगा। जुल्फिकार ने अन्य परिजनों के साथ थाना सरधना पहुंचकर पुलिस को अपनी बुआ नसीम की गुम होने की सूचना दी। 

इस संबंध में क्षेत्रीय पुलिस चौकी इंचार्ज कमल शंकर त्रिपाठी ने बताया, तहरीर मिली है, जिसके आधार पर लापता नसीम की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है। बताया कि जिस किसी को इस महिला का पता चले तो वह सरधना थाना पर सूचना देकर पीड़ित परिवार की मदद करने का कष्ट करें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here