सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। किला भवन स्थित महारानी लक्ष्मी बाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ चंदा तलेरा जैन द्वारा सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी गयी तथा श्री कृष्ण के सम्पूर्ण व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अनुराधा अवस्थी ने अपने व्याख्यान में श्री कृष्ण चरित्र के कुछ बिन्दुओं पर विस्तार से बताया। महाविद्यालय की छात्राएं कृष्ण और राधा की वेश भूषा में कार्यक्रम में उपस्थित हुई और उन्होंने कृष्ण की लीलाओं को मनमोहक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया । छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में भजन और कविता पाठ भी प्रस्तुत किया गया तथा कृष्ण जी के जन्मदिन पर एक लघु वृत्त चित्र का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कार्यालीन स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निशा मोदी तथा आभार डॉ. शैल श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment