नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ द्वारा कनोहर लाल बालिका इंटर कॉलेज साकेत में गुर्जर सामाजिक चेतना जनयात्रा को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि जनपद मेरठ में 1 सितंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक गुर्जर सामाजिक चेतना जैन यात्रा निकाली जाएगी। इस जनयात्रा का शुभारंभ 1 सितंबर 2024 रविवार को धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा साकेत कमिश्नरी चौराहा मेरठ से होगा।
जनयात्रा का रूट
जनयात्रा का शुभारंभ धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा मवाना अड्डा - ईव्ज चौराहा - बच्चा पार्क- बेगमपुर होते हुए- रेलवे रोड चौराहा -मेट्रो प्लाजा- बागपत रोड बाईपास- ग्राम घाट- ग्राम पांचली खुर्द -ग्राम नगला जमालपुर- ग्राम अफजलपुर पावटी -ग्राम पांचली खुर्द में धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा पर समापन होगा।
जनयात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में आमंत्रित
इस अवसर पर परिसंघ द्वारा गुर्जर समाज के सभी प्रमुख राजनीतिक, शैक्षिक, सामाजिक,धार्मिक, आर्थिक क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है । जिन्होंने आने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है।
जनयात्रा का स्वरूप
जनयात्रा में मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर आदि वाहनों से व्यक्ति शामिल होंगे। यात्रा में वाहनों की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं होगी ।
गुर्जर सामाजिक चेतना जनयात्रा का उद्देश्य
सभी भाई 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही अपना वोट बनवाएं । मतदान के दिन सारा काम छोड़कर अपने परिवार का 100% मतदान कराएं तथा चुनावी रंजिश न पालें, चुनावी विवाद ना करें ।सभी भाई अपने व्यवहार में सकारात्मक लाएं, नकारात्मकता छोड़ें, पारिवारिक कलह, घरेलू तनाव, विवाह विच्छेद की समस्या समाज को खोखला कर रही है इनसे बचें। सभी भाई अपने भाई-बहन, पति-पत्नी, सास ससुर तथा रिश्तेदारों के साथ संबंध मजबूत करें। माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा करें। अपने बच्चों को रोजगारपरक, तकनीकीयुक्त, गुणवत्तापूर्ण संस्कार देने वाली शिक्षा प्रदान करें तथा धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों एवं मान्यताओं को रूढ़िवादिता, आडंबर, कुरीतियों और दिखावे को छोड़कर वैज्ञानिक सोच के साथ मनाएं तथा मद्यपान धूम्रपान और नशीले पदार्थों के सेवन से बचें ।
आज की प्रेस वार्ता में परिसंघ के मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर, कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना, नगर संयोजक गुलवीर सिंह पूर्व पार्षद, संयोजक जितेंद्र प्रधान, संयोजक संजीव प्रधान सलारपुर, संयोजक संजीव पीरनगर, संयोजक अनिल राणा, संयोजक कर्मवीर सिंह, संयोजक एडवोकेट मनुज बुटार, संयोजक एडवोकेट तरुण कुमार, संयोजक प्रधानाचार्य संजीव नागर, संयोजक अरूण खटाना, अश्विनी गुर्जर, महेंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment