नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों हेतु पिट्ठू ग्राम नामक (INDEGENOUS) भारतीय खेल का आयोजन किया गया। पिट्ठू ग्राम में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने उपस्थित छात्राओं को राष्ट्रीय खेल दिवस को मनाए जाने की उपादेयता के बारे में बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि किस प्रकार खेलों के माध्यम से हम स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क की अवधारणा को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा, जब नागरिक स्वस्थ रहेंगे तभी एक राष्ट्र उन्नति कर सकने में सक्षम रहेगा, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल हमारी संस्कृति का परिचायक होते हैं वह उनके आयोजनों से हमें अपनी संस्कृति को भी बचाए रखने में योगदान देते रहना चाहिए। उन्होंने सभी छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि हमको अपनी नियमित दैनिक दिनचर्या में से अवश्य ही रोज खेल खेलने के लिए समय निकालना चाहिए।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग प्रवक्ता डॉ. पूनम भंडारी और डॉ. भारती शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।संपूर्ण आयोजन का संचालन डॉ. नितिन चौधरी के द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम भंडारी एवम् डॉ. नितिन चौधरी ने अपनी भूमिकाएं निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी .ए. की टीम को द्वितीय स्थान बी. कॉम. की टीम को एवम् बी . एस.सी. की टीम को वृत्तीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजई प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा शुभकामनाएं दी गई। विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार विभागीय परिषद के अंतर्गत माह नवम्बर में दिए जाएंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक प्रो. अनुजा रानी, प्रो. गीता चौधरी, प्रो. स्वर्णलता कदम, डॉ. मनीषा भूषण, डॉ. डेजी, डॉ. नेहा, डॉ. सोशल, डॉ. ऋचा राणा, डॉ. आकांक्षा, डॉ. रतन एवं डॉ ज्ञानेंद्र कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment