Breaking

Your Ads Here

Sunday, January 4, 2026

सैनी ग्राउंड में खेल भावना की जीत: राजनीति और क्रिकेट का प्रेरणादायी संगम


एमएलए इलेवन मेरठ की शानदार जीत, मैत्री मैच में दिखाई दमदार खेल भावना

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मेरठ के ऐतिहासिक सैनी ग्राउंड में रविवार को खेल और राजनीति का एक अनूठा संगम देखने को मिला, जब एमपी इलेवन मुज़फ्फरनगर और एमएलए इलेवन मेरठ के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। इस मुकाबले का उद्देश्य केवल जीत-हार नहीं, बल्कि आपसी सौहार्द, खेल भावना और जनप्रतिनिधियों के बीच सहयोग का संदेश देना था।

टॉस जीतकर डॉ. संजीव बालियान के नेतृत्व वाली एमपी इलेवन ने पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। बल्लेबाज़ी करते हुए डॉ. सोमेंद्र तोमर की कप्तानी वाली एमएलए इलेवन मेरठ ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 204 रनों का मज़बूत स्कोर खड़ा किया। इस पारी के नायक रहे नलिन अग्रवाल, जिन्होंने मात्र 45 गेंदों में शानदार 76 रन बनाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्हें मोहित (47 रन) और कमलेश (18 रन) का अच्छा सहयोग मिला। एमपी इलेवन की ओर से निर्भय सिंह और पुनीत ने 2-2 विकेट लेकर संघर्ष दिखाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए एमपी इलेवन मुज़फ्फरनगर की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर केवल 160 रन ही बना सकी और मुकाबला 45 रनों से हार गई। टीम की ओर से निर्भय सिंह (39 रन) और रामनाथ (28 रन) ने सम्मानजनक योगदान दिया। एमएलए इलेवन की गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण काफ़ी सधा हुआ रहा, जिसमें नलिन अग्रवाल ने 2 अहम विकेट लेने के साथ-साथ 3 शानदार कैच और एक महत्वपूर्ण रनआउट कर मैच पर अपनी छाप छोड़ी।

अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए नलिन अग्रवाल को सर्वसम्मति से मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

मैच के दौरान डॉ. सोमेंद्र तोमर (ऊर्जा राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार), डॉ. संजीव बालियान (पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार), कमलेश पासवान (केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार) तथा अभिजीत सिंह सांगा (विधायक, बिठूर विधानसभा, कानपुर) सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

यह मैत्री मैच इस बात का प्रमाण रहा कि प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सौहार्द और खेल भावना भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर लाते हैं, बल्कि समाज को यह संदेश भी देते हैं कि खेल एकता और सकारात्मक ऊर्जा का सबसे सशक्त माध्यम है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here