Breaking

Your Ads Here

Monday, January 12, 2026

मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा शक्ति कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक के मार्गदर्शन में मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद को मालयार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रातः काल 11 बजे रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम किया गया। शासन के निर्देशानुसार इस 2 किलोमीटर की रन फॉर स्वदेशी की शुरुआत मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रशासनिक भवन से आरंभ होकर कॉलेज प्रांगण में समापन किया गया। जिसमें लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। साय काल कॉलेज ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ विरोत्तम तोमर (प्रसिद्ध चेस्ट फिजिशियन) एवं डॉ उमंग अरोड़ा (शिशु रोगी विशेषज्ञ) रहे। 
उन्होंने बताया कि भारत में हर साल 12 जनवरी का दिन ऊर्जा, उत्साह और प्रेरणा के नाम होता है। इस दिन हम राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाते हैं। यह केवल एक कैलेंडर तारीख नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का एक अवसर है।

कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के उप- प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके युवाओं की सोच और उनकी कार्यक्षमता पर निर्भर करती है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनका मानना था कि युवा शक्ति ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि हर साल इस दिवस को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है, जो वर्तमान समय की चुनौतियों और युवाओं की भूमिका को दर्शाता है। वर्ष 2026 के लिए इस दिवस की थीम युवाओं की शिक्षा और रोजगार पर आधारित है। यह थीम युवाओं के नवाचार और कौशल को विकसित करने पर जोर दे रहा है, ताकि भारत एक विकसित देश बन सके। 

स व भा प चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज बालियान ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी को युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक करने के लिए भारत सरकार ने उनके जन्मदिन को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में घोषित किया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रोत्साहित करना और उनमें आत्मविश्वास जगाना है।

कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के रेसिडेंट डॉ नागेंद्र ने भी स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर अपने विचार साँझा किए। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। 
विद्यार्थियों ने नाट्य, वाद-विवाद आदि कार्यक्रमों से युवा शक्ति को राष्ट्रहित व चरित्र निर्माण आदि हेतु प्रेरित किया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ललिता चौधरी विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग ने की। वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ प्रीति सिन्हा, डॉ निधि वर्मा, डॉ अरुणा वर्मा एवं डॉ स्नेहलता वर्मा रहे । 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रीतिका वर्मा, द्वितीय स्थान अंजली यादव एवं रुद्र प्रताप व तृतीय स्थान अवंतिका चौधरी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के संकाय सदस्य सीनियर व जूनियर रेसिडेंट, विद्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here