Breaking

Your Ads Here

Monday, January 12, 2026

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग


तरुण आहुजा 
नित्य संदेश, मेरठ। भारतीय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल से उनके मवाना रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर भेंट की। 

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आज़ादी के बाद से उपेक्षित बताए जा रहे एनसीआर के जनपदों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर को दिल्ली में सम्मिलित कर अलग राज्य बनाए जाने हेतु संसद में प्रस्ताव पारित कराने का ज्ञापन सौंपा।

कुलदीप त्यागी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता लंबे समय से अलग राज्य की मांग को लेकर संघर्ष कर रही है। अलग राज्य बनने से क्षेत्र का न्यायोचित और संतुलित विकास संभव हो सकेगा, जिसके लिए उन्होंने सांसद से विशेष सहयोग की अपेक्षा जताई।

इस पर सांसद श्री गोविल ने कहा कि वह इस विषय को प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित करते हैं और आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रभु की इच्छा से सब कुछ ठीक होगा। भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सांसद श्री गोविल के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट कर दीर्घायु, स्वस्थ एवं सुखी जीवन की मंगलकामनाओं के साथ शुभकामनाएं दीं।

प्रतिनिधिमंडल में गंगा शरण त्यागी, महेंद्र सिंह त्यागी, गौतम वाल्मीकि, नितिन बालियान, प्रणव अहलावत, विपिन गुर्जर, मोहन सिंह नेगी, नेहा त्यागी, ऋतु त्यागी, तेजस्वी त्यागी, बृजेश चौहान, सरदार बहादुर सिंह, सरदार लकी सिंह, अनिल पबला, अम्बरीष त्यागी, अर्पित चौहान, बिजेंद्र आर्या, अंकित वासु सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here