रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। रोजगार के लिए सऊदी अरब गए एक युवक की गुरुवार सुबह सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रहबर पुत्र बशारत उर्फ लाल खां के रूप में हुई है। रहबर की उम्र करीब 24 वर्ष बताई है, मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों के बताया कि रहबर करीब तीन वर्ष पहले सऊदी अरब
गया था। वह वहां मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में जुटा हुआ
था। बताया गया कि हादसे के समय रहबर के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था, जो इस दुर्घटना
में गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का सऊदी अरब के एक अस्पताल में इलाज चल
रहा है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। रहबर चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।
उसके भाइयों में फैसल चौधरी, आदिल चौधरी और अदनान चौधरी शामिल हैं, जबकि परिवार में
एक बहन भी है। रहबर की अचानक हुई मौत से माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
है। परिजनों का कहना है कि रहबर परिवार का अहम सहारा था और विदेश में रहकर पूरे परिवार
की जिम्मेदारियां निभा रहा था।
आए दिन जान गवां रहे प्रवासी मजदूर
स्थानीय लोगों का कहना है कि सऊदी अरब में आए दिन सड़क
दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई प्रवासी मजदूर अपनी जान गंवा रहे हैं या गंभीर रूप
से घायल हो रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर विदेशों में काम करने वाले युवाओं की सुरक्षा
को लेकर चिंता बढ़ा दी है। परिवार ने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से अपील की है
कि मृतक के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने की प्रक्रिया पूरी कराई जाए, ताकि
शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जा सके। गांव सौंदत में शोक का माहौल है।

No comments:
Post a Comment