नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं कार्यवाही हेतु नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत, जल निगम, स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर निगम एवं समस्त नगर पालिकाएं पाइपलाइन, सबमर्सिबल, वॉटर टैंक, पंपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा तीन दिवस के भीतर जांच एवं की गई कार्यवाही की रिपोर्ट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराए। इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment