Breaking

Your Ads Here

Friday, January 2, 2026

हर मुसलमान को चाहिए कि वह हिंदुस्तान से मुहब्बत करें: मुफ्ती अरशद


सलीम सिद्दीकी 
नित्य संदेश, मेरठ। इस देश के हर मुसलमान को चाहिए कि वह हिंदुस्तान से मुहब्बत करें, क्योंकि अपने वतन से मुहब्बत करना ईमान का हिस्सा है। यह कहना है भूमिया पुल स्थित मदरसा हुसैनिया विलायतुल इस्लाम के प्रधानाचार्य एवं जमीयत उलेमा ए हिंद के महामंत्री मुफ्ती अरशद कासमी का।

शुक्रवार को मदरसा परिसर में आयोजित इख़्तेतामी इजलास ए आम को संबोधित करते हुए उन्होंने दीनी, दुनियावी और तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया। जमीयत उलेमा ए हिंद के शहर अध्यक्ष मुफ्ती जुनैद कासमी ने इस्लाह ए माशरा (समाज सुधार) पर जोर दिया। दारुल उलूम वक्फ देवबंद के उस्ताद ए हदीस एवं नायाब अमीर ए शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी ने 'हुब्बुल वतन जुज़वुल ईमान' (वतन से मुहब्बत, ईमान का तकाज़ा) का पैगाम आम किया। 

अन्य वक्ताओं ने भी तालीम और तरक्की पर चर्चा की। अध्यक्षता मदरसे के मोहतमिम मौलाना शब्बीर ने की। इस दौरान मुफ्ती मुहम्मद असजद (सहारनपुर), मुफ्ती रिसालत हुसैन, मुफ्ती मशाहिदुल इस्लाम (अमरोहा) और मौलाना सुहेब (लखीमपुर) सहित कई स्थानीय उलेमा मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here