नित्य संदेश ब्यूरो
रोहटा। सोमवार को 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सरकारी ओर गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं, ब्लॉक, थाना, चौकी, ग्राम पंचायत कार्यालयों, सीएचसी, उप स्वास्थ केंद्रों आदि में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया।इस दौरान खंड विकास कार्यालय में बीडीओ बिजेंद्र सिंह, सीएचसी में प्रभारी डॉ महक सिंह,थाना रोहटा में प्रभारी अनुराग सिंह, पुठ खास पुलिस चौकी पर प्रभारी हरिमोहन गौतम, किनोनी चौकी में प्रभारी कमल त्रिवेदी,बजाज शुगर मिल किनोनी में मिल उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष केपी सिंह, इसके अलावा क्षेत्र के रासना स्थित एसएसएसएस इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ,किसान इंटर कॉलेज रसूलपुर मढ़ी में प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश, महात्मा इंटर कॉलेज अरनावली में प्रधानाचार्य डा सीमा तोमर, जनता इंटर कॉलेज कल्याणपुर में प्रधानाचार्य राजरानी, एसएसएसएस डिग्री कॉलेज रासना में प्रबंधक प्रदीप त्यागी ओर प्राचार्य डॉ मनोज गर्ग, सतवाई स्थित चौधरी ईलम सिंह इंटर कॉलेज में पूर्व विधायक प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, जनता इंटर कॉलेज कैथवाड़ी में प्रधानाचार्य रणजीत सिंह,गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल रोहटा में प्रबंधक संदीप चौधरी,चौधरी ईलम सिंह एकेडमी सतवाई में प्रबंधक हरेंद्र सिंह,आदर्श इंटर कॉलेज पुठ खास में प्रबंधक सुदेश राणा, इसके साथ ही क्षेत्र के समस्त गांवों में स्थित पंचायत कार्यालयों पर ग्राम प्रधान गण व सचिवों ने ध्वजारोहण किया।
No comments:
Post a Comment