विश्वास राणा
नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में भारत सरकार के केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं यूपी भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौधरी का वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय पहुँचने पर जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर नये प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं देश में भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही। इसके साथ ही उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के मिशन विकसित भारत/2047 में शिक्षित युवाओ की भूमिका सबसे ऊपर रहेगी। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के मुख्य द्वार पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के लिए आयोजित ’’अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह’’ में स्वागत से गदगद प्रदेशाध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार एवं देश में मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रवाद की भावना के साथ सबके विकास के लिए सतत् कार्य कर रही है। देश विकसित भारत बनने की राह पर निकल पड़ा है। लेकिन विकसित भारत/2047 में शिक्षित युवाओ की भूमिका सर्वोच्च होगी।
इस अवसर पर जनपद प्रभारी राजीव सिसौदिया, मंडल अध्यक्ष राजीव चौधरी, मंडल अध्यक्ष श्रीजीत सिंह चौधरी, कुलपति प्रो कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव प्रो पीयूष कुमार पाण्डेय, डाॅ राजेश सिंह, डाॅ योगेश्वर शर्मा, डाॅ श्रीराम गुप्ता, अरूण गोस्वामी, मारूफ चौधरी, एसएस बघेल, मेरठ परिसर से निदेशक डाॅ प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment