Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 7, 2026

युवाओं को नशा, ड्रग्स और अवसाद के प्रति किया सचेत


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। राजेंद्र नगर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला न्यायाधीश रमेश कुशवाहा तथा एसीएमओ डॉक्टर रजत कुमार रहें। संचालन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऋचा गुप्ता द्वारा किया गया।

अपर जिला न्यायाधीश रमेश कुशवाहा द्वारा क्षेत्र से आए युवाओं और स्टाफ को नशा, ड्रग्स, अवसाद आदि के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया। युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा में काम करने की याद दिलाई। एसीएमओ डॉ. रजंत कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन इतिहास, मूल्यों और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों ने प्रतिभाग लिया। इस दौरान लघु नाटिका का आयोजन किया गया। डॉक्टर ऋचा गुप्ता द्वारा नशा, ड्रग्स, एचआईवी, एसटीडी आदि से होने होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here