Breaking

Your Ads Here

Monday, January 5, 2026

अमृतसर राजपूत वॉरियर और राजपूत वॉरियर ब्लू ने जीते उद्दघाटन मैच


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आईटीआई साकेत क्रिकेट एकेडमी और गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार से सीनियर वर्ग के मैचों की शुरूआत हुई। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। इसमें अमृतसर राजपूत वॉरियर और राजपूत वॉरियर ब्लू की टीम ने मुकाबले जीतकर अगले दोर में प्रवेश किया। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि टूर्नामेंट अध्यक्ष विवेक कोहली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

पहले मैच में मेरठ चैंपियंस इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसमें प्रणव ने 50, आरव ने 35 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में कृष्णा ने दो, आर्यन ने दो व अर्शदीप ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमृतसर राजपूत वॉरियर की टीम ने 16.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर तीन विकेट से जीत प्राप्त की। टीम की ओर से अभिजोत ने 62, अर्शदीप ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में मनीष ने तीन व प्रणव ने दो विकेट लिए। दूसरे मैच में अमृतसर की ही राजपूत वॉरियर ब्लू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इसमें एकनूर ने 62, रनबीर ने 57 रन बनाए। गेंदबाजी में जय ने दो, विशांत ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब बुलंदशहर की टीम 19.1 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम 5 रन से मैच हार गई। टीम की ओर से रुद्र ने 40, प्रियांशु ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रफुल ने एक, रणबीर ने दो, सिद्धांत ने एक विकेट लिया। इस मौके पर राहुल शर्मा, कुलदीप सिंह, अमित राजपूत, आदित्य यादव, अश्वनी आदि मौजूद रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को सीनियर वर्ग में तीन लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here