Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 8, 2026

जनपद स्तरीय एडवोकेसी मीटिंग/संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन

 




नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (NACP) के अंतर्गत जनपद मेरठ में संचालित संपूर्ण सुरक्षा केन्द्र (SSK) के माध्यम से HIV Negative लेकिन जोखिमग्रस्त (At-Risk) व्यक्तियों को एक ही स्थान पर समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से "सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक" विषय पर जनपद स्तरीय एडवोकेसी मीटिंग/संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई०एम०ए०) सभागार में डॉ० विपुल कुमार- जिला क्षय रोग अधिकारी एवं डॉ० रविन्द्र कुमार गोयल - एस.एस.के नोडल अधिकारी के नेतृत्व में एडवोकेसी मीटिंग का आयोजन किया गया। एडवोकेसी मीटिंग में मुख्य अतिथि डॉ० विजय कुमार सिंह- जिला अधिकारी, मेरठ, डॉ अशोक कटारिया- मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० अशोक कुमार तालियान- जे०डी०, डॉ० गजेन्द्र सिंह, ए०सी०एम०ओ०, डॉ० विपुल कुमार- जिला क्षय रोग अधिकारी एवं डॉ० रविन्द्र कुमार गोयल नोडल अधिकारी एस०एस०के) द्वारा दीप प्रजव्लित करके किया गया। एडवोकेसी मीटिंग मे आये अतिथियों का स्वागत ग्रीन प्लान्ट से किया गया।

कार्यक्रम में डॉ० आर०सी० गुप्ता-प्रधानाचार्य, एल०एल०आर०एम० मेडिकल कॉलेज, डॉ० अमरजीत विभागाध्यक्ष, एन०सी०आर० मेडिकल कॉलेज के डॉ० आरूष, डॉ० अर्निमा पान्डेय ए०आर०टी० सेन्टर, यू०पी०एच०सी० एवं सी०एच०सी के चिकित्सा अधिकारी इन्चार्ज, आई०एम०ए० अध्यक्षा डॉ० मनीषा त्यागी, सचिव डॉ० विकास गुप्ता, महाविद्यालय, बल्ड बैंक प्रतिनिधि, दिशा क्लस्टर मेरठ से श्री सचिन एवं अन्य अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, एस०एस०के० से श्री विरेन्द्र व अन्य स्टॉफ एवं ओ०एस०टी० सेन्टर, पी०एल० शर्मा जिला चिकित्सालय, मेरठ के समस्त स्टॉफ, गैर-सरकारी संगठन (NGO), निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित हितधारकों ने सक्रिय सहभागिता की। डॉ० विभा नागर, मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रोग्राम का सफल संचालन किया गया।

एडवोकेसी मीटिंग के दौरान संपूर्ण सुरक्षा रणनीति (Sampoorna Suraksha Strategy) के अंतर्गत HIV/AIDS, STI/RTI, TB, HBV, HCV सहित अन्य सह-रोगों की रोकथाम, जांच, उपचार, परामर्श एवं रेफरल सेवाओं पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण एवं विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं द्वारा बताया गया कि SSK के माध्यम से जोखिमग्रस्त व्यक्तियों को एक ही छत के नीचे समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर HIV संक्रमण की रोकथाम को अधिक प्रभावी एवं सुलभ बनाया जा सकता है। साथ ही, HIV/AIDS (रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम 2017 के प्रावधानों, PLHIV के अधिकारों, गोपनीयता की रक्षा एवं भेदभाव-निषेध विषयों पर सभी प्रतिभागियों को संवेदनशील किया गया। विभिन्न विभागों से अपेक्षित सहयोग, आपसी समन्वय तथा "Break the Silos, Build Synergies" की अवधारणा पर विशेष बल दिया गया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि HIV की रोकथाम एवं समग्र स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बहु-विभागीय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर सम्पूर्ण सुरक्षा रणनीति को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह एडवोकेसी मीटिंग जनपद मेरठ में HIV रोकथाम, जन-जागरूकता तथा समग्र स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here