Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 27, 2026

टूटते रिश्ते चिंता का विषय, रास्ता ढूंढने पर दिया जोर




नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पारिवारिक मिलन जाट समाज की महत्वपूर्ण बैठक जाट भवन जनकपुरी पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. नरेंद्र तोमर ने की। डॉ. नरेंद्र तोमर ने अपने संबोधन में जाट समाज में टूटते रिश्ते व बिखरते परिवार को बड़े दुख का विषय बताया और इसके समाधान का रास्ता ढूँढने पर जोर दिया।


संस्था के प्रवक्ता सुशील ढाका ने बताया कि परिवार की अनावश्यक दखलंदाजी युवाओं में सहनशीलता का अभाव व मोबाइल का अनावश्यक इस्तेमाल टूटते रिश्तों के कुछ प्रमुख कारण है। संचालन सचिव सोहनवीर सिंह बालियान ने किया। संस्था के नवनियुक्त सद्स्य अरुण पुनिया ने युवाओं को जोड़ने की बात कही, ताकि युवाओं के विचार भी गहनता से समझे जा सके। बैठक में एडवोकेट राजेन्द्र सांगवान, बलराज सिंह, अरविंद तोमर, रविन्द्र आर्य, वीरसेन तोमर, जेपी सिंह तेवतिया, सुनील दबथवा, सीपी सिंह तेवतिया, राजपाल मलिक, सतेंद्र कालखंडे, रामकुमार वर्मा व अन्य गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here