Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 6, 2026

सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल मैनेजमेंट पर एक और एफआईआर, अनुज शर्मा, रश्मि मिश्रा सहित एक अज्ञात आरोपी


तरुण आहुजा 
नित्य संदेश, मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में स्थित सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजमेंट पर एक बार फिर गंभीर आरोपों के तहत नई एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें अनुज शर्मा, रश्मि मिश्रा और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है।

एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता अमित कुमार शर्मा (निवासी अशोक विहार, शाहगंज, आगरा) ने आरोप लगाया है कि सत्यकाम एजुकेशनल ट्रस्ट से जुड़े पूर्व ट्रस्टी अनुज शर्मा ने फर्जी दस्तावेजों और जाली हस्ताक्षरों के माध्यम से ट्रस्ट पर अवैध कब्जा दिखाया और ट्रस्ट के नाम से बैंक खाता खुलवाकर करीब 3 करोड़ रुपये के स्कूल फंड का दुरुपयोग किया। आरोप है कि इस धन से निजी संपत्ति, वाहन (कार व बस) खरीदी गई।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि स्कूल की वेबसाइट और ई-मेल आईडी में छेड़छाड़ कर उन्हें अपने नियंत्रण में लिया गया तथा ट्रस्ट की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई। इस पूरे प्रकरण में स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या रश्मि मिश्रा की संलिप्तता भी बताई गई है।

एफआईआर में आगे उल्लेख है कि जब शिकायतकर्ता ने ट्रस्ट व कोषाध्यक्ष होने के नाते जवाबदेही तय करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने कथित रूप से धमकी, गाली-गलौच, मारपीट और मोबाइल छीनने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। एक बैठक के दौरान बसों में भरकर कथित असामाजिक तत्व बुलाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए गए हैं। पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना देने की बात कही है।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की कई गंभीर धाराओं—धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र, धमकी, मारपीट, दस्तावेजों की कूटरचना आदि—के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक राहुल कुमार को सौंपी गई है।

फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। स्कूल मैनेजमेंट से जुड़े इस हाई-प्रोफाइल मामले ने शिक्षा जगत और अभिभावकों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here