Breaking

Your Ads Here

Sunday, January 4, 2026

अटल स्मृति स्वास्थ्य निशुल्क शिविर लगाया

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के ग्राम रहदरा पंचायत घर पर रविवार को जसवंत सिंह रामेश्वरी त्यागी सेवा संस्थान के तत्वाधान में अटल स्मृति स्वास्थ्य निशुल्क शिविर लगाया गया।  

स्वास्थ्य शिविर में देवदास शर्मा, डॉक्टर सोमेंद्र कुमार हिमांशु शिवम दिव्या राखी सुनीता रानी करीब 500 मरीजों की जांच शुगर बीपी कैंसर आंखों की 220 चश्मे कर निशुल्क दवाई दी गई शिविर का उद्घाटन भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिह गोस्वामी व पूर्व विधायक सतवीर त्यागी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा चल रही देश में एस आर आई की बैठक की गई जिसमें युवाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया गया स्वास्थ्य निशुल्क शिविर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी के अवसर पर पूरे देश में चलाया जा रहा है इसी के तहत स्वास्थ्य निशुल्क शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया 

 इस मौके पर अनिल त्यागी सुधीर त्यागी सत्येंद्र त्यागी मनीष त्यागी मवी राजवीर कपिल ग्राम प्रधान संतोष जाटव महेश प्रजापति रोबिन गुर्जर राकेश चौधरी बड़ागांव देवदत्त शर्मा मनोज शर्मा राकेश माछरा मंडल अध्यक्षकृष्ण त्यागी नरेश त्यागी हरीश त्यागी मनीष त्यागी आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here