नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में उप्र रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में कुल 22 प्रकरणों पर गहनतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
जिनमें से 06 प्रकरणों में एफआईआर चार्जशीट, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को क्षतिपूर्ति हेतु स्वीकृति जिला संचालन समिति द्वारा प्रदान की गई। 11 प्रकरणों में एफएसएल/ मेडिकल रिपोर्ट आरोप पत्र व एफआईआर पर गहन अवलोकन व विचार-विमर्श उपरान्त अस्वीकृत कर दिया गया। इसके अतिरिक्त 35 प्रकरणों में शीघ्र एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश निवाडी से पत्राचार कर व व्यक्तिगत रूप से संपर्क एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी, नोडल मेडिकल ऑफिसर्स, जिला प्रोबेशन अधिकारी व महिला कल्याण विभाग एवं महिला सम्मान प्रकोष्ठ पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment