Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 2, 2025

अभियान के तहत दर्जनभर डेरी संचालकों पर लगाया जुर्माना

 


-नगर निगम के वार्ड-22 के पार्षद मदनपाल द्वारा की गई थी शिकायत

अशोक सोम

नित्य संदेश, मेरठ। मंगलवार से उन डेरी संचालकों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है, जो कि गोबर समरसेबल के पानी से नाली व नालों में बहा रहे हैं। जिस कारण नाली व नाले चौक होने होने की समस्या पैदा होने लगी है। ऐसे डेरी संचालकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू की है, साथ ही जुर्माने के बाद भी उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने एवं आरसी जारी करने के साथ वसूली अभियान चलाया जाएगा।


नगर निगम के वार्ड-22 के पार्षद मदनपाल द्वारा सोमवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमर सिंह के साथ ही नगर आयुक्त डॉ. सौरभ गंगवार से उन डेरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, जिन डेरी संचालकों के द्वारा डेरी का गोबर नालों में बहाया जा रहा है। इस मामले में नगर आयुक्त डॉ. सौरभ गंगवार ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमर सिंह को कार्यवाई के लिए निर्देशित किया। जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर सिंह ने नगर निगम क्षेत्र के सभी 90 वार्डो के सफाई निरीक्षकों को निर्देश जारी कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसी क्रम में मंगलवार से इस तरह की डेरी को चिन्हित करने के लिए अभियान शुरू किया गया,जोकि डेरी संचालक गोबर नाली व नाले में बहाकर नगर की सफाई व्यवस्था को पलीता लगा रहे हैं। 


इनके काटे गए चालान

महानगर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सड़क पर सीएण्डडी वेस्ट डालने नालियों में गोबर बहाने, खुले स्थानों पर कूड़ा डालने वालों के विरूद्ध क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक द्वारा चलान की कार्यवाही अमल लायी गयी। विपिन कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा वार्ड संख्या 09 में खुले स्थानों पर कूड़ा फैलाने मोंगली, रमेश, राम सोनकर, भूषण सिंह व करोटिया का  200-200 रुपये का चालान काटा गया। बिट्टू सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा नालियों में गोबर बहाने पर हाजी शब्बीर व जिशान पर 1000-1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। संयज कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा वार्ड 26 में खुले में कूड़ा डालने पर राहुल नामक व्यक्ति का 200 रुपये का चालान रोपित किया गया। मोनिका सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा वार्ड 72 एवं 79 में सीएण्डडी वेस्ट को खुले में डालने वाले व्यक्ति जाकिर, जिशान, उजमा, वसीम, गोल्डी पर कुल 6200 रुपये का जुर्माना रोपित किया गया। इस प्रकार स्वच्छता अभियान के तहत कुल 13 चालान काटकर 9400 रुपये की धनराशि वसूली गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here