रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के ग्राम खजुरी निवासी प्रदीप कुमार निगम की पुत्री डिंपल निगम उर्फ चुटकी की उम्र पांच वर्ष होने पर प्यारी चुटकी जन्मदिन सादगी से मनाते हुए अच्छा संदेश दिया और लोगों को प्रसाद बाटकर पुत्री की लंबी उम्र की कामना की इस मौके पर सत्येंद्र तनु सीमा उर्फ दीपा राजन खुशी गौतम दीपांशु गौतम आदि मौजूद रहे

No comments:
Post a Comment