नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज द्वारा संविधान दिवस के अवसर
पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रृंखला
में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका निर्देशन निदेशक राजेश चन्द्रा एवं
संरक्षण प्रो. (डॉ.) रीना बिश्नोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आफरीन
अलमास ने किया।
मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) वैभव गोयल भारतीय (संकायाध्यक्ष, अनुसंधान
एवं विकास) एवं निदेशक (अनुसंधान) रहे। उन्होंने संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक
जिम्मेदारियों पर सार्थक विचार व्यक्त किए। इसके अतिरिक्त लॉ कॉलेज की सांस्कृतिक समिति
द्वारा ई–पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने संविधान
के मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व को केंद्र में रखते हुए डॉ. भीमराव
अंबेडकर एवं संविधान निर्माताओं को अपनी रचनात्मक श्रद्धांजलि प्रदान की। कार्यक्रम
में डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. प्रेमचन्द्र, सोनल जैन, शालिनी गोयल, अरशद आलम, आशुतोष
देशवाल, मुस्कान श्रीवास्तव, डॉ. लुभान सिंह, संघमाता डॉ. मुक्ति भटनागर शोधपीठ के
प्रतिनिधि राजकुमार सागर सहित बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएँ उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment