Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 11, 2025

चार दिवसीय 'स्काउट गाइड' कैंप का समापन


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल शाहपुर बटावली के प्रांगण में चल रहे चार दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया। 

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी कला और हुनर का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने संस्थान के निदेशक सोनू यादव, प्रशिक्षण निरीक्षक मनोज कुमार और ग्राम प्रधान दीपक कुमार एवं जगपाल प्रधान के साथ मिलकर माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक सरस्वती वंदना के साथ हुई।इस कैंप में स्काउट-गाइड की कुल 12 टोलियाँ बनाई गईं, जिसमें प्रत्येक टोली ने एक राज्य का प्रतिनिधित्व किया और कुल 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र छात्राओं ने चार दिन के प्रशिक्षण में सीखे गए हुनर और गतिविधियों का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित एडवोकेट राकेश यादव ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि, "सर्वोत्तम वास्तव में सर्वोत्तम है।" ग्राम प्रधान अकबरपुर दीपक कुमार ने छात्र-छात्राओं की गतिविधियों की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया कि, "सर्वोत्तम स्कूल के ये बच्चे एक दिन स्कूल एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।वरिष्ठ समाजसेवी जसवीर राणा झुंनझुनी ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा, "सर्वोत्तम विद्यालय परिवार ने जंगल में मंगल का काम किया है। अद्भुत प्रतिभा के बच्चों ने यहाँ अपनी कलाकारी से मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभुदयाल वाल्मीकि ने सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल पुरस्कार के रूप में प्रदान किए। उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया और विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव निश्चित रूप से पूरे जीवन उनके काम आएगा। उन्होंने सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का सफल संचालन कु. स्मृति सिंह ने किया। अंत में, स्कूल संचालक सोनू यादव ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जसवीर लाबा, रविंदर खेड़ी, अरविन्द लम्बा, सित्तम प्रधान जी नगला, कुंवारपाल शास्त्री, निखिल प्रधान तखावली, इरफ़ान बटावली, मुकुल बंसल, हरीश पाल मीरपुर, जयवीर मीरपुर, भोपाल नया गांव, इलम सिंह तखावली, प्रेम सिंह मीरपुर, हरीश पाल मीरपुर, प्रवीण कुमार तखावली, कृपाल सिंह नगला खेप्पड आदि सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान की को-ऑर्डिनेटर कोमल दक्ष, अंकित कश्यप, गौरव शर्मा, चित्र बैंसला, चांदनी सैनी, सारिका गौतम, तनु यादव, हरेंद्र प्रजापति आदि सभी शिक्षकों का बहुत महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here