Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 11, 2025

आवास विकास के जॉइंट कमिश्नर अनिल सिंह से मुलाक़ात की



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा के नेतृत्व में सेंट्रल मार्केट व व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के व्यापारियों के साथ आवास विकास के जॉइंट कमिश्नर अनिल सिंह से मुलाक़ात की, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने कहां कि व्यापारी का उत्पीड़न ना हो, वे बाज़ार स्ट्रीट के लिए होने वाली आवास विकास की बैठक जो लखनऊ में होने वाली थी, जो प्रमुख सचिव के अनुपस्थित होने के कारण नहीं हो सकी, उसको पुनः जल्दी बैठक करने की बात कही। व्यापारियों द्वारा की जाने वाली काग़ज़ी कार्रवाई 2 दिन में पूरी करने को कहा। सेंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण मामले से पीड़ित व्यापारियों को जल्द ही राहत और मलबा हटते ही अस्थायी दुकान लगाने की माँग रखी।

विनीत शारदा ने आक्रोशित होते हुए कहा, किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं सहा जाएगा। विनीत शारदा बहुत दिनों के बाद अपने पुराने रंग में नजर आए। भाजपा नेता विनीत शारदा ने आवास विकास के अधिकारी अनिल सिंह को साफ लफ्जो में कहां, आपके महकमे की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी, जल्दी से जल्दी बाज़ार स्ट्रीट के प्रस्ताव को पास कराने का जिम्मा आपका है, मैं भी लखनऊ में कोशिश करूंगा। साथ उन 22 दुकानदारों को कॉम्प्लेक्स बनाकर दुकानें मिल सके। उस पर जल्दी कार्य हो, उनको उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल सके। सभा में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक धीरज गोयल, निमित जैन, राकेश बंसल, गौरव विरमानी, राहुल मलिक, अंजने सिंह, शुभम दुबलिश, सचिन गुप्ता, विनीत गुप्ता, नानकचंद शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here