नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय
में सशस्त्र सैनिक झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा विविध आयोजन किए
गए। पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने झंडा दिवस पर आकर्षक
पोस्टर निर्मित किए।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट तनुषा ने प्राप्त
किया। द्वितीय स्थान कैडेट तनीशा और तृतीय स्थान कैडेट मानविका ने प्राप्त किया। निर्णायक
मंडल में प्रो. मोनिका चौधरी और डा. कुमकुम उपस्थित रहीं। एनसीसी अधिकारी लैफ़्टिनेंट
प्रो. लता कुमार ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सशस्त्र सैनिक झंडा दिवस की
आवश्यकता और शहीदों के बलिदान से कैडेट्स को परिचित कराते हुए बताया कि सशस्त्र सेना
झंडा दिवस या झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता
से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष
मनाया जाता है। कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर और आस पास के क्षेत्रों में दान पेटिका
के साथ लोगों से संपर्क सैनिकों के लिए धनराशि एकत्रित की।

No comments:
Post a Comment