-ग्राहकों की पहचान सत्यापन प्रक्रिया का किया निरीक्षण,
संदिग्ध गतिविधियों में पाए गए कुछ लोगों से की पूछताछ
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर परतापुर पुलिस
ने शनिवार को अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य
से बैंक और एटीएम परिसरों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी सतवीर
सिंह अत्री ने स्वयं पुलिस टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर बैंक और एटीएम की
सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री ने बैंकों के अंदर और बाहर
मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों तथा आस-पास की गतिविधियों की गहनता से जांच कराई।
पुलिस टीम ने कई स्थानों पर दोपहिया और चौपहिया वाहनों के दस्तावेज चेक किए, साथ ही
ग्राहकों की पहचान सत्यापन प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया। संदिग्ध गतिविधियों में
पाए गए कुछ लोगों से पूछताछ कर आवश्यक हिदायतें दी गईं। अभियान के दौरान बैंक सुरक्षा
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने, आने वाले ग्राहकों की उचित जांच करने
और किसी भी संदिग्ध हरकत की तुरंत सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष
ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की समीक्षा की और जहां सुधार की आवश्यकता
पाई गई, वहां बैंक प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ये कहना है थाना प्रभारी का
थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि बैंक से जुड़े
अपराधों को रोकने के लिए परतापुर पुलिस लगातार सक्रिय है। उन्होंने कहा कि समय-समय
पर ऐसे सघन अभियान चलाए जाते रहेंगे और बैंक उपभोक्ताओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
है। क्षेत्र में पेट्रोलिंग और निगरानी भी बढ़ाई जा रही है।

No comments:
Post a Comment