Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 18, 2025

नलकूप से सामान चोरी करने वाले दो गिरफ्तार






गुलाम नबी 
नित्य संदेश, किठौर। पुलिस ने चोरी के एक मुकदमे में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र भूमि तर्बियतपुर जनूबी निवासी हिम्मत सिंह पुत्र गंगाशरण की जंगल में ट्यूबल से अज्ञात चोरों द्वारा मोटर और केबिल का तार चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच की तथा इस मामले में तीन लोगों साजिद पुत्र शेरदीन, नासिर पुत्र मीर हसन निवासी शाहीपुर, शाहज़ाद पुत्र इस्लाम निवासी राधना के नाम प्रकाश में आए। 

इंस्पेक्टर किठौर प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार चेकिंग के दौरान दो लोगों साजिद व नासिर को असीलपुर नहर पुल से गिरफ्तार किया, तलाशी में इनके पास से एक तमंचा कारतूस और ट्यूबल से चोरी किया तार बरामद किया है। दोनों आरोपियों के न्यायालय में पेश किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here