नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शास्त्री नगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डी-ब्लॉक में भारत माता पूजन एवं समर्पण निधि पखवाडा के अंतर्गत एक बैठक हुई | जिसमें सरस्वती शिशु मंदिरों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, पूर्व छात्र एवं आचार्य उपस्थित रहे |
बैठक की अध्यक्षता डॉ० विनोद कुमार अग्रवाल (उपाध्यक्ष) शिशु मंदिर शिक्षा समिति, मेरठ महानगर) ने की | बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में संदीप त्यागी (संयोजक, समर्पण अभियान पश्चिम उत्तर प्रदेश) रहे | उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती की स्थापना हुई | जिसके अंतर्गत समस्त सरस्वती शिशु मंदिर चलते है | जो पढ़ाई के साथ संस्कार व देशभक्ति की शिक्षा भी देते है | ऐसे विद्यालय ऐसे क्षेत्र में भी विकसित हो जहाँ पर विषम परिस्थितियाँ है जैसे देश के सबसे संवेदनशील एवं कठिन क्षेत्र के रूप में विखाय्त पूर्वोत्तर क्षेत्र एवं नक्सलवाद क्षेत्र के प्रदेश (असम, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैण्ड, मिजोरम, मेघालय) आदि रहे | ऐसे क्षेत्रो में भी सरस्वती शिशु मंदिर, एकल शिक्षक विद्यालय एवं सरस्वती संस्कार केंद्र प्रारंभ किये जा रहे है | जिसके लिए धनं संग्रह की आवश्यकता है | इस पुनीत कार्य हेतु विद्या भारती ने अपने द्वारा संचालित विद्यालयों के माध्यम से छात्र, आचार्य, अभिभावक, प्रबन्ध समिति, मातृ शक्ति तथा पूर्व छात्रों सहित समाज के सभी उदार हृदय महानुभावो के सहयोग से समर्पण निधि संग्रहित करने का संकल्प लिया | इसी कार्यक्रम का नाम समर्पण अभियान है |
कार्यक्रम में बोलते हुए दूसरे वक्ता डॉ अरुण सोलंकी (अध्यक्ष, शिशु शिक्षा समिति, मेरठ प्रान्त) ने कहा कि अशिक्षित को शिक्षित व संस्कारित कर राष्ट्र की मुख्य धारा में खड़ा करना एक पुनीत कार्य है | इस क्ष्रेष्ठ कार्य में सहयोग करना श्री राम सेतु के निर्माण में गिलहरी की भूमिका के समान सिद्ध होगा | उन्होंने कहा की शिक्षा ही समाज में समानता ला सकती है, जब मनुष्य शिक्षित हो जाता है तब उसमे विवेक और सोचने की शक्ति पैदा हो जाती है | इस बैठक का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने किया | इस अवसर पर जगवीर शर्मा (सम्भाग निरीक्षक, मेरठ सम्भाग) डॉ० आशीष अग्रवाल, सतेन्द्र जैन, अनिल अग्रवाल, गीता अग्रवाल, सीमा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |

No comments:
Post a Comment