Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 23, 2025

गणित को पढ़ने की शैली से बच्चों को सीखने की प्रेरणा दी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणित के जादूगर रामानुजन को माल्यार्पण करके किया गया। 

कार्यक्रम में एमएससी द्वितीय वर्ष की छात्राएं मानसी रानी एवं आकांक्षा भारद्वाज ने राष्ट्रीय गणित दिवस क्यों मनाया जाता है के बारे में बताया। बीएससी की छात्राएं पायल कुमारी, एलिस कुमारी, विधि एवं अक्षिता ने रामानुजन द्वारा दिए गए गणित के सूत्रों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने रामानुजन के जीवन एवं उनकी गणित को पढ़ने की शैली से बच्चों को सीखने की प्रेरणा दी। इसके उपरांत विभागीय परिषद के अंतर्गत संचालित प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं शगुन कुमारी, मानसी, रानी कुमारी, प्रिंसी त्यागी, रितिका, खुशी, आस्था कर्दम एवं कुमारी एलिस को प्राचार्य द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ शरद पवार डॉ सोशल डॉ भारती शर्मा डॉ डेजी वर्मा एवं डॉ नितिन चौधरी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here