अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को बहसूमा में ऐतिहासिक बंद का ऐलान किया गया। सुबह से ही कस्बे के मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कस्बे में दुकानों के शटर नहीं खुले।
बहसूमा व्यापार संघ बहसूमा के अध्यक्ष अमन गोयल ने बताया कि वकीलों के इस आंदोलन को व्यापारियों, स्कूल प्रबंधन का भी समर्थन मिला।बंद के आह्वान पर क्षेत्र में अधिकांश प्रतिष्ठान बंद रहे। अध्यक्ष अमन गोयल ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की लंबे समय से मांग है कि यहां हाई कोर्ट की बेंच स्थापित की जाए वर्तमान में हाईकोर्ट इलाहाबाद में होने के कारण आम लोगों को न्याय के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मेरठ से इलाहाबाद की दूरी लगभग 700 किलोमीटर है इतनी लंबी दूरी तय करने में लोगों का समय और पैसा दोनों खर्च होता है इसी वजह से पश्चिमी यूपी के लोग लगातार हाईकोर्ट बैंच की मांग कर रहे हैं। और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती।

No comments:
Post a Comment