नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ सांइस ने विश्वविद्यालय की पर्यावरण समिति सहयोग से विश्व मृदा दिवस के अवसर पर अतिथि व्याख्यान एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांइस कॉलेज के संकायाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कुमार जैन, पर्यावरण समिति के चेयरमैन डॉ. मुकेश रूहेला, मुख्य अतिथि डॉ. प्रो. सतेन्द्र कुमार एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग एव लाईफ साइंस विभाग के विद्यार्थी, शोधार्थी तथा संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मृदावैज्ञानिक डॉ. प्रो. सतेन्द्र कुमार ने “मृदास्वास्थ्य संरक्षण एवं सतत कृषि” विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने मृदा पोषक तत्वों की कमी तथा अत्यधिक रासायनिक उर्वरक उपयोग से होने वाली हानियों पर प्रकाश डाला। डॉ. सतेन्द्र ने छात्रों को मृदा परीक्षण, जैव उर्वरकों के उपयोग तथा संरक्षण कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
व्याख्यान के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा मृदा संरचना, पोषक तत्व प्रबंधन, मृदाक्षरण नियंत्रण तकनीक, जैविक उर्वरक उत्पादन, वर्मी कम्पोस्टिंग मॉडल सहित विभिन्न विषयों पर तैयार किए गए वैज्ञानिक मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। सभी मॉडलों का मूल्यांकन विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक समझ की सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम हेतु कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सौरभ त्यागी एवं डॉ. आदेश कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ. सन्दीप चौधरी, प्रधानाचार्य पोलीटेकनिक डॉ. एस. सी. तिवारी का सहयोग प्राप्त हुआ।

No comments:
Post a Comment